धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 नवंबर। जनपद पंचायत कुरूद की सामान्य सभा में एक महिला सदस्य ने स्थापना, स्टेशनरी एवं सरकारी कार्यक्रमों के नाम पर अनाप शनाप दोगुना खर्च बताने का आरोप लगाते हुए सभी सदस्यों को खर्च का दस्तावेज देने की मांग की। जिस पर सीईओ ने नियम का हवाला देकर जानकारी देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर बैठक में जमकर बहस होने लगी।
गुरुवार को जनपद सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने, योजना से वंचित सुखनंदन भरोसा यादव मड़ेली तथा मदन बृजलाल जोरातराई का आवास निर्माण परीक्षण कर कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को कुपोषण में सुधार हेतु कार्यक्रम को ठीक से लागू करने, स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड से ईलाज हेतु रायपुर एवं धमतरी की अधिकृत अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुविभागीय अधिकारी को नगर पंचायत भखारा से समन्वय कर कोलियारी में पेयजल उपलब्ध कराने, गौठानों में लगे बोर को पंचायत के माध्यम से पेयजल हेतु उपयोग में लाने निर्देशित किया गया।
सामान्य सभा की बैठक में जब सीईओ अमित सेन द्वारा अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक का आय-व्यय की जानकारी सभा पटल में प्रस्तुत किया गया तो कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य लिली श्रीवास ने खर्च वाला दस्तावेज सभी सदस्य को देने की मांग की,। जिस पर सीईओ ने नियम नही होने और कलेक्टर से अनुमति पत्र लाने की बात कही। सीईओ के जवाब से असंतुष्ट सदस्य ने नियमों का हवाला देकर सबको जानकारी लेने का अधिकार होने की बात कही।
उन्होंने स्थापना, स्टेशनरी एवं सरकारी कार्यक्रमों के नाम पर अनाप शनाप खर्च कर सरकारी निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। बैठक में अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, सभापति आनंद यदु, एवन साहू, महेश ध्रुव, शकुंतला देवांगन, सदस्य रेखा साहू, डिकेश्वरी देवांगन, बनिता सिन्हा, रूमान कुर्रे, कुलेश्वरी साहू, कंचन साहू, टेकराम साहू, दिलीप चक्रधारी, मनीषा साहू, उर्वशी बांधेकर, हिमांशु साहू, ललिता भतपहरी, गंगा साहू, चित्ररेखा ध्रुव, ठाकुरराम साहू व सरिता कुशवाहा, प्रियंका नेताम, सीआर.साहू, डॉ.भुपेन्द्र सिन्हा, एरावत मधुकर, चन्द्रकुमार साहू, सीमा ठाकुर, विनोद देवान, राकेश ध्रुव आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


