धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 नवंबर। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले कुरूद कॉलेज कमेटी द्वारा विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के खिलाफ़ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नई शिक्षा नीति का विरोध, फीस वृद्धि, शिक्षकों की कमी, पढ़ाई का स्तर, छात्रों के प्रवेश में कमी सहित कालेज से जुड़ी 31 मांगों के समर्थन में आम छात्रों को एकजुट होने का आह्वान किया गया।
पीजी कॉलेज कुरुद के सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल एआईडीएसओ के राज्य सचिव नंदकिशोर साहू ने कहा कि 2020 में लाई गई नई शिक्षा नीति का हम शुरू से विरोध कर रहे है। राज्य भर में 2500 से अधिक प्रध्यापकों के पद खाली है। राज्य सरकार 57000 शिक्षक भर्ती का वादाकर सत्ता में आई लेकिन अब तक शिक्षक भर्ती नहीं हुई। सेमेस्टर सिस्टम से छात्र साल भर परीक्षा दिला रहे हैं, उनकी पढ़ाई सही से हो रही है, सिलेबस कंप्लीट हो रहा है या नहीं, इससे कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन को कोई मतलब नहीं है, इन सभी समस्याओं के खिलाफ हमें एकजुट होना होगा।
राज्य उपाध्यक्ष डारेंद्र साहू ने बताया कि जिले और राज्य के तमाम कॉलेजों में इस प्रकार की समस्या व्याप्त है छात्रों से छोटी-छोटी बातों के लिए फीस मांगा जाता है। जब से 4 वर्षीय सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है तब से छात्रों के प्रवेश में 30 फीसदी कमी हुई है।
कॉलेज कमेटी अध्यक्ष चंद्रभान चक्रधारी ने अपने भाषण की शुरुआत महान समाज सुधारक, स्त्री शिक्षा के पक्षधर ज्योतिबा फुले का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी कमेटी पिछले कुछ साल से कॉलेज से जुड़ी 31 मांगों को कॉलेज प्रशासन के समक्ष उठा रही है। जिसमें से वैकल्पिक कैंटीन का निर्माण, पंखे लाइट, फ्रीजर एवं पुराने बिल्डिंग में खिड़कियों में स्लाइडर, बंद पड़े गल्र्स वॉशरूम की मरम्मत, लाइब्रेरी में नए पाठ्यक्रम की कुछ पुस्तकें, वैकल्पिक खेल शिक्षक की व्यवस्था की गई है। सचिव सोमिन द्वारा मूल प्रस्ताव पढ़ा गया। नई कमेटी के प्रस्ताव पर सोमिन साहू को अध्यक्ष, सचिव के रूप में विनय यादव को सर्वसम्मति से चुन 45 सदस्यीय कॉलेज कमेटी का गठन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोमिन साहू ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के खिलाफ छात्र एकता को मजबूत कर छात्र हित में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कमल नारायण, भाविका साहू, चिंटू देवांगन, तेजपाल, पंकज, टिकेंद्र, तिवेन, लुमेश, चेमन, लोकेश्वर, खूबलाल, प्रभा, गायत्री इमीकांत आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


