धमतरी

फिट इंडिया मूवमेंट में अनफिट व्यवस्था देख भडक़े भाजपा नेता
09-Oct-2025 4:08 PM
फिट इंडिया मूवमेंट में अनफिट व्यवस्था देख भडक़े भाजपा नेता

सांसद खेल महोत्सव में दूसरे दिन ही लापरवाही उजागर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 9 अक्टूबर। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मोदी सरकार की पहल पर क्षेत्र में शुरू सासंद खेल महोत्सव के दूसरे दिन ही इसकी पोल खुल गई। प्रचार प्रसार के आभाव एवं संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के चलते फिट इंडिया मूवमेंट अभी से अनफिट नजऱ आ रहा है। शासकीय योजनाओं के क्रियांवयन में बरती जा रही ऊदासिनता को लेकर सत्तापक्ष के नेताओं ने ही मोर्चा खोल दिया है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से धमतरी जिला में 7 अक्टूबर को जोरशोर से सांसद खेल महोत्सव 2025 की शुरुआत की गई। जिसके तहत जिले के चारों विकासखंडों  रावां-धमतरी, पचपेड़ी-कुरूद, कुकरेल-नगरी एवं भेंड्री मगरलोड में ग्रामीण स्तर पर खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। जिसमें 9 से 17 अक्टूबर तक विभिन्न संकुलों में होने वाले खेल स्पर्धा में 100 से 400 मीटर, गेड़ी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गिल्ली डंडा जैसे व्यक्तिगत खेलों के साथ खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकसी जैसे दलगत खेलों को शामिल किया गया। ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच मिले। लेकिन अफसरशाही के चलते यह आयोजन अभी से ही लडख़ड़ाने लगी है।

कुछ ऐसा ही वाक्या मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेंड्री में नजऱ आया। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन अतिथि के तौर पर आमंत्रित जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता भेण्डरी हाईस्कूल प्रांगण में निर्धारित समय पर पहुँच गए, लेकिन मैदान में न खेलने वाले बच्चे थे न खिलाने वाले अधिकारी। फोन करने के बाद शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी पहुंचे तब तीन घंटे बाद कुछ बच्चों के साथ खेल शुरू हुआ। इसको लेकर मुख्य अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू ने कहा कि हम यहाँ 11 बजे से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन जनपद, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था।

इस महत्वपूर्ण खेल उत्सव में अधिकारियों की घोर लापरवाही नजऱ आ रही है। इसकी हम निन्दा करते हैं। इसी तरह जिला पंचायत सभापति मीणा साहू, जनपद सभापति राजेश साहू, नंदनी साहू, सरिता कश्यप, विनिता साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू ने बताया कि प्रचार प्रसार के आभाव में 10 में से मात्र 3 गाँव के ही बच्चे पहुंचे थे, तेज धूप में घंटों इंतज़ार में बैठे बच्चों की तबियत बिगडऩे लगी। 11 की जगह 2 बजे शुरू हुए बिना किसी पूर्व इंतजाम के खेल में भाग लेने वाली हसदा स्कूल की छात्रा दामिनी दौड़ते हुए चक्कर खाकर गिर गई, लेकिन यहाँ प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सा की  कोई व्यवस्था नहीं थी।

सत्तापक्ष से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष पहल पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इस खेल के प्रति निराशा दिखा रहा है। जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जनपद सीईओ दिव्या ठाकुर के नबंर पर सम्पर्क करने पर उन्होंने हमेशा की तरह फोन रिसिव नहीं किया। लेकिन मगरलोड बीईओ मनीष धुव ने बताया कि शिक्षा विभाग के पीटीआई, शिक्षक, बच्चे समय पर पहुँच गए थे, लेकिन पंचायत और स्वास्थ्य विभाग से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। सरपंच राजेश्वरी आनंद पटेल ने कहा कि हमने 10 गाँव के खिलाडियों के लिए नास्ता पानी और भोजन का इंतजाम किया था, लेकिन गिनती के लोग ही पहुंचे। इस अवसर पर  महामंत्री प्रीतराम देवांगन, उपसरपंच राधे पटेल, रंजीत कश्यप, आनंद पटेल, नंदू सेन, पप्पु सिन्हा, डोमार सिन्हा सहित ग्रामीण जन पंच गण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट