धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 अक्टूबर। सेलून व्यवसाय को संरक्षित करने सहित पांच सूत्रीय सामाजिक मांगों को लेकर सर्व सेन समाज ने सीएम, डिप्टी सीएम के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज एवं प्रदेश सेलून संघ द्वारा सेन समाज के हितों की रक्षा और सम्मान कायम रखने, पारंपरिक व्यवसाय सेलून व्यवसाय को संरक्षित रखने, सेलून की आड़ में चल रहे स्पा सेंटरों में हो रहे अनैतिक कार्यों की जांच कर उसे बंद करने व दोषियों पर कार्यवाही करने, केश शिल्पी कल्याण बोर्ड से नाई समाज को कोई लाभ नही होने, सेलून कार्य के लिए जारी शासकीय नौकरी ट्रेड मेन एवं अन्य विज्ञापित पदों पर सेन समाज को प्राथमिकता देने, संत शिरोमणी सेनजी महराज की जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नाम कलेक्टर अविनाश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संभाग अध्यक्ष खिलावन श्रीवास, जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन, मोहित, लालाराम, भगवानी, रवि कौशल, कमलनारायण, रामकुमार, मोती, टेमन, गोविंदा, आनन्द, टिकेंद्र, यगेश, शेषनारायण, दीपक,शिवराम ,शिवकुमार, ललित,टोमन,लोकेश, गोलू, डोमार, ओमप्रकाश, मुरली, रूपेश, देवी प्रसाद, पंचराम, धर्मेंद्र, राजाराम, मनोज, भूपेंद्र, लीलाराम, पिन्टू सेन आदि शामिल थे।


