धमतरी

गंगरेल बांध के गेट खोलने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों का चक्काजाम
04-Oct-2025 7:02 PM
गंगरेल बांध के गेट खोलने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, किसानों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 अक्टूबर।
गंगरेल बांध से पानी छोडऩे एवं क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते कठौली के आसपास गाँव की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई है। इसके लिए दुलना के पास महानदी में गलत डिजाइन से बने एनीकट को दोषी मान गुस्साए सैकड़ों किसानों ने कुरुद-राजिम मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जिससे इस सडक़ पर आवागमन घंटों जाम रहा। समाचार लिखे जाने शनिवार दोपहर 2.30 बजे तक कुरुद एवं राजिम तहसीलदार मौके में पहुँच आंदोलनकारी किसानों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। 

कुरुद विधानसभा के अंतिम क्षोर में स्थित ग्राम पंचायत कठौली, धूमा एवं राजिम तहसील के पटेवा, दुलना आदि गाँवों के सैकड़ों किसानों ने कुरुद राजिम मार्ग में पूठ्ठा फैक्ट्री के पास चक्काजाम कर दिया। जिससे थोड़ी देर में ही दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। मुख्य मार्ग में जाम होने के चलते छोटे वाहन के राहगीर वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जाने लगे। 

आंदोलनकारी किसान गौकरण साहू, पूनेद्रदेव साहू, छत्रपाल, उत्तमप्रकाश, रामजी, ललतू, नंदकुमार, हेमंत साहू, फिरंगी, बहुर निषाद, गोपाल पटेल, बिसौहा, ओंकार, डोमन साहू आदि ने बताया कि जब से महानदी में दुलना एनिकट बना है, किसानों की मुस्किल बढ़ गई है।

बारिश एवं बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति में आसपास गाँवों की करीब एक हज़ार एकड़ की फसल जलमग्न हो जाती है। इसके पूर्व भी हमने कई बार प्रशासन के समक्ष अपनी परेशानी बताई हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। एनिकट की गलत डिजाइन और उसके गेट में कोई सुधार नहीं किया गया। जिसका खामियाजा हम किसानों को उठाना पड़ता है। 

समाचार लिखे जाने दोपहर 2.30 बजे तक तक राजिम के नायब तहसीलदार एवं कुरुद तहसीलदार दुर्गा साहू मौके पर पहुँच आंदोलनकारी किसानों को सडक़ से हट जाने की समझाइश देते रहे। 


अन्य पोस्ट