धमतरी

बरसते पानी में नपा अध्यक्ष ने दी मातारानी को विदाई
04-Oct-2025 3:05 PM
बरसते पानी में नपा अध्यक्ष ने दी मातारानी को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 4 अक्टूबर। दशहरा के दूसरे दिन नगर के विभिन्न मोहल्लों में विराजित माँ अम्बे की प्रतिमाओं का बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया गया। इसके लिए निकाली गई बिदाई यात्रा का स्वागत करने पुराना बाज़ार में लगाएं गये मंच से नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, बोलबम सेवा समिति  अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने अपने पदाधिकारियों के साथ बरसते पानी में फूल बरसा कर माता को बिदाई दी।

शुक्रवार को नगर के विभिन्न चौक चौराहों में नवरात्र के 9 दिन पुजा अर्चना के पश्चात माँ दुर्गा के विसर्जन हेतु शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें जसगीत, बैण्ड, धूमाल, अखाड़ा, पारम्परिक नृत्य, सांगा बाणा लेकर भक्त शामिल हुए। तभी तेज बारिश होने लगी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में इसका कोई असर नही पडा़। सडक़ पर टखनों तक पानी और आसमान से बरसती मोटी बूंदों के बीच भी माता भक्त नाचते गाते रहे। पुराना बाजार मे बोल बम सेवा समिति द्वारा स्वागत मंच सजाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर अपने पदाधिकारियों के संग पूरे भक्तिभाव के साथ फूल बरसा कर मातारानी को विदाई दी। दुर्गा समिति के सदस्य एवं अखाड़ा दल को श्रीफल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया। नपा अध्यक्ष  चन्द्राकर ने कुरूद नगर के सभी दुर्गा समिति, श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को नवरात्र उत्सव को उत्साह और उमंग से मनाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। बोलबम सेवा समिति प्रमुख भानु चन्द्राकर ने भी समस्त दुर्गा पंडालों के सदस्यों और श्रद्धालुओं का स्वागत कर मातारानी को बिदाई देते हुए श्रद्धालु सदस्यों का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस अवसर पर समिति के सुभाष अग्रवाल, नंद आमदे, किशोर यादव, मोहन अग्रवाल, अर्जुन ध्रुव, संजु चन्द्राकर, मूलचंद सिन्हा, राज देवांगन, बादल चन्द्राकर, मुकेश कश्यप, कमलेश चन्द्राकर, हिमांशु साहु, प्रवीण रेड्डी, देवेंद्र साहु, खोमन चन्द्राकर, खेमराज सिन्हा, मुकेश पवार, सुरज देवांगन, रामेश्वर ध्रुव, बल्लू सिन्हा, राजू निर्मलकर, प्रिंस चन्द्राकर आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट