धमतरी

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान
01-Oct-2025 4:38 PM
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विधायक ने किया बुजुर्गों का सम्मान

जनपद में दिव्यांगों को मिली ट्रायसिकल, पेंशनरों ने ली शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 अक्टूबर।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके एवं सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजय चन्द्राकर एवं पंचायत पदाधिकारियों ने बुजुर्गों का सम्मान एवं दिव्यांग जनों को ट्रायसिकल वितरण किया। इसी तरह पेंशनर एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने सिनियर सिटीजनों को जीवन जीने का सही तरिका समझाया।
1 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुरुद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने त्रिस्तरीय पंचायत में चुने गये जनप्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचित होने के बाद कुछ अधिकार मिलते हैं, लेकिन साथ ही कर्तव्य भी जुड़ा होता है। पंचायत सुशासन की ईकाई बने, निर्माण कार्यों में फोकस करने के बजाय समाज कल्याण के कामों में रुचि लेकर ही आप अपनी सार्थकता सिध्द कर सकते हैं। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा का उल्लेख करते हुए श्री चन्द्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का काम किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिधांत पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई। 
 

पंचायत मंत्री रहते खुद के द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हमने तब सभी पंचायत प्रतिनिधियों के घर में शौचालय को अनिवार्य किया था। बाद में इसी को आगे बढ़ाते हुए केन्द्र सरकार ने गांवों को ओडीएफ कराया। ट्रंप और टैरिफ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भारत ने अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए अमेरिका से गेहूं, मक्का, डेयरी प्रोडक्ट लेने से साफ मना कर दिया। उन्होंने सामने बैठे पंचायत सचिवों को निर्माण एवं मांग आधारित कामों की जगह केपीसिटी ब्लिडिंग के लिए काम करने की समझाइश दी। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने भी संबोधित किया। 
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, भखारा नपं अध्यक्ष ज्योति जैन, जिपं सभापति पूजा सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन, सभापति, सिन्धु बैस, चन्द्रशेखर साहू, आनंद यदू, सीईओ अमीत सेन, मालकराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर, टिकेश साहू, हरिशंकर साहू सहित जनपद सदस्य एवं सरपंच सचिव मौजूद थे। इसके बाद पेंशनर एसोसिएशन के आमंत्रण पर पहुंचे विधायक अजय चन्द्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथग्रहण करा उन्हें समाज की पूंजी निरुपित किया।
राजधानी में भवन एवं पेंशन संबंधी मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी प्रकिया अपनाने की बात कहते हुए अतिथि श्री चन्द्राकर ने समझाया कि खुद को रिटायर्ड समझना एक मानसिक अवस्था भर है। खान-पान, योग-ध्यान और फिजिकल एक्टिविटी को ठीक रखकर आप भीष्म पितामह जैसे जीवन बिता सकते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी आप अपने सेवा काल के अनुभव से समाज को गढऩे का काम कर सकते हैं, उन्होंने बुजुर्गों को बैकडेटेट मानसिकता से मुक्त होकर आधुनिक संसाधनों के सहारे जि़ंदगी को आसान बनाने की सलाह दी।
पूर्व केबिनेट मंत्री श्री चन्द्राकर ने समाज में आ रहे बदलाव का हवाला देकर कहा कि अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है, उसके मुताबिक आप खुद को ढ़ालिए, रिटायर्ड होने की मानसिकता से मुक्त हो समाज को आगे ले जाने के बारे में सोचिए। नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पेंशनर भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर वेदनाथ चन्द्राकर, रामकृष्ण मिश्रा, दिनदयाल साहू, यशवंत दीवान, भैयालाल राधेलाल चन्द्राकर, एव्ही मारुति, सीएल विश्वकर्मा, मनहरण बैस, भगवानी शाडिल्य, जानसाय साहू, हिना कुरैशी, वीणा वर्मा आदि पेंशनर मौजूद थे।


अन्य पोस्ट