धमतरी
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 29 सितंबर। नवरात्र के पावन पर्व पर ग्राम सेलदीप एवं बकली में मांता जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने देर रात तक भक्ति गीत, भजन जैसे भक्तिमय प्रस्तुतियों का आनंद लिया।
कुरुद जनपद के ग्राम पंचायत सेलदीप एवं बकली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहू, टिकेश साहू बतौर अतिथि शामिल हुए, जिनका आयोजन समिति ने स्वागत किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि माता भक्ति के साथ साथ हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समाजिक सोहार्द पर भी ध्यान देना होगा। युवा वर्ग को नशा से दूर रहने की समझाईश देते हुए अतिथियों ने सभी ग्रामीणों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। इस मौके पर योगेश साहू, भारतभूषण, चूरामन साहू, ईश्वर निषाद, खुबलाल साहू, पदमन, उत्तम, राजेंद्र, दीपक साहू, घनश्याम, भीष्म साहू, जागेश्वर, रामेश्वर, झम्मन साहू, दीपेश साहू, प्रवीण चंदेल, कुलदीप गुरुपंच सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी।


