धमतरी

प्रदेश कांग्रेस सचिव तारणी को जन्मदिन की बधाई देने लगा तांता
27-Sep-2025 7:49 PM
प्रदेश कांग्रेस सचिव तारणी को जन्मदिन की बधाई देने लगा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस सचिव तारणी चंद्राकर ने इस बार अपना जन्मदिन चंडी मंदिर में भक्तों के लिए भोग भंडारा का आयोजन कर मनाया। माता की पूजा अर्चना के बाद प्रसादी वितरण एवं बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान में दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

26 सितंबर को कुरुद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही पूर्व जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने नगर की आराध्य देवी माता चंडी के दरबार में पूजा अर्चना कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें सैकड़ों लोगों ने दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

हनुमान एग्रो ट्रैक्टर शो रूम के संचालक जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर के साथ सभी मित्रों, परिजनों, वरिष्ठजनों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं, नीलम फ्रेंड्स क्लब के साथियों की मौजूदगी में केक काट अपना जन्मदिन मनाया। बदले में उन्हें आशीर्वाद और बच्चों से प्यार का रिटर्न गिफ्ट मिला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है मुझे कुरुद विधानसभा के लोगों का स्नेह, बुजुर्गों का आशीर्वाद और बच्चों का प्यार मिला है। इसके अलावा विभिन्न माध्यमों से जन्मदिन पर प्राप्त शुभकामना, आत्मीय संदेशों से मैं अभिभूत हूँ, नगर एवं क्षेत्रवासियों ने मेरे प्रति जो असीम स्नेह दिखाया उसके लिए कृतज्ञ हूँ।

ईश्वर से कामना करती हूँ कि आप सभी की यही शुभकामनाएं मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को सफलता से पूरा कर जनसेवा कर सकूँ। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशर साहू, जनपद सदस्य लिली श्रीवास, पार्षद रजत चन्द्राकर, अर्जुन धु्रव, उर्वशी चन्द्राकर, रवि शर्मा, मोन्टू चन्द्राकर, महिम शुक्ला, चंद्रप्रकाश देवांगन, लेखराम साहू, कोमल साहू, उमेश कंडरा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट