धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विधायक अजय चन्द्राकर ने विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने पंडित जी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उपाध्याय चौक कुरुद में आयोजित जन्म जयंती कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेशवरी साहु, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, लोकेश्वर सिन्हा, भोजराज चन्द्राकर, प्रेमसाहु, चैनसिंह साहु, शेखर चन्द्राकर, प्रभात बैस, हरिशंकर साहु, विकास चन्द्राकर, थानेश्वर तारक, खुबलाल चन्द्राकर, कमलेश चन्द्राकर,कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, भारती पंचायन, यमुना कंवर, भूमिका सिन्हा, ममता साहु, वर्षा निर्मलकर आदि कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।
इसी प्रकार भाजपा कार्यालय कुरुद में विधायक अजय चन्द्राकर ने सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक चंद्राकर ने कहा कि आज मुझे समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे प्रयासों से हमें आगे बढ़ाने की ताकत मिलती हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी, सुरेश अग्रवाल, मालकराम साहू, रवि सिन्हा, लोकेश साहू, कल्याण राजपूत आदि भाजपाई मौजूद थे।


