धमतरी

आंधी-तूफान ने तबाही मचाई, पेड़ गिरे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 मई। पिछले एक सप्ताह से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं तेज धूप तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई जगह अंधड़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। इस बदलाव से खरीफ सीजन की धान और सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों को आर्थिक नुकसान की आशंका है।
3 मई को दोपहर बाद अंधड़ और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। तेज आंधी-तूफान से यातायात ठप हो गया। गौरव पथ रोड पर एक विशाल पीपल का हिस्सा गिर गया। पेड़ सडक़ के बीचोंबीच गिरा। इससे आवाजाही पूरी तरह रुक गई। बिजली की तारें भी टूट गईं। इस दौरान कई लोगों ने जान बचाकर भागे।
इधर, सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ हटाया गया। बिजली लाइन को दुरुस्त किया गया। अंधड़ और बारिश के कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में बार-बार बिजली गुल होती रही।
धमतरी के अलावा कुरूद, नगरी, मगरलोड और भखारा क्षेत्र में भी आंधी-तूफान ने तबाही मचाई। कई जगह पेड़ गिरे। बिजली तारें टूटीं। देर शाम करीब एक घंटे तक बारिश हुई। अंधड़ से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिजली की आंख मिचौली जारी रही। जिलेभर में बीते 30 अप्रैल को 6.2 मिमी बारिश हुई थी। सबसे अधिक धमतरी तहसील में आधा इंच पानी गिरा। लगातार हो रही बारिश, अंधड़ से धान की बालियां झडक़र गिर रहा, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान की चिंता है।
अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 4 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने, बिजली कडक़ने व ओलावृष्टि के आसार है, इस वजह से अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
बारिश के लिए यह सिस्टम सक्रिय
0 एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
0 एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से उत्तर दक्षिण तमिलनाडु तक गुजरात, महाराष्ट्र, अंदरूनी कर्नाटक होते हुए, 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
0 एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से उत्तर ओडिशा तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए, 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।