धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 15 जुलाई। प्रदेश सरकार द्वारा की गई बिजली बिल में वृद्धि, खाद की कमी सहित भाजपा सरकार की नितियों के विरोध में पीसीसी चीफ़ दीपक बैज द्वारा शुरू की गई मैनपुर से रायपुर तक 150 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होकर जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने सरकार को ललकारते हुए जनता के गुस्से का अहसास कराया।
गरियाबंद जिला में चल रही कांग्रेस के जन न्याय यात्रा में नगर पंचायत कोपरा के गांधी चौक में बिद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में आयोजित जनसभा में धमतरी विधायक ओंकार साहू के साथ पहुंचे कुरुद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नीलम चन्द्राकर ने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि कर प्रदेश में विष्णुदेव की सरकार जनता का जेब काटने का काम कर रही है। शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के नाम पर शिक्षा व्यवस्था व स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। भाजपा सरकार युक्तियुक्तकरण के बहाने बेरोजगारों को रोजगार देने से बचना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई चरम सीमा पर है। किसान, नौजवान, बुजुर्ग, महिलायें परेशान है। खाद्य पदार्थों, एलपीजी गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने आम लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकान खोलने के सरकारी फैसले की निंदा करते हुए नीलम ने कहा कि इससे समाज का माहौल खराब होगा, अपराध और महिलाओं के खिलाफ घरेलु हिंसा बढ़ सकती है। शराब भ_ी खुलने से क्षेत्र का विकास रुकेगा और आने वाली पीढ़ी भी बर्बाद होगी।
बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रव ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सिर्फ नाम मात्र के आदिवासी हैं, उन्हें आदिवासी हितों की कोई परवाह नहीं हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार वन में रहने वाले आदिवासियों का घर-द्वार छीनकर प्रदेश के जंगलों को अडानी के नाम कर रही हैं। इन्ही सब बातों का विरोध करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुखिया ने पदयात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें क्षेत्रवासी और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हो रहें हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों की रक्षा और उनके मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का उद्देश्य आम जनता के जीवन में सुधार लाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना होता है। आम सभा के पूर्व निकाली गई पदयात्रा में क्षेत्रीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।।