धमतरी

नवागांव, मौरीकला में किसानों को मिला बीज मिनी किट
13-Jul-2025 11:43 PM
नवागांव, मौरीकला में किसानों को मिला बीज मिनी किट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 13 जुलाई।
ग्राम पंचायत नवागांव एवं मौरीकला में राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन दलहन योजना अंतर्गत लखपति दीदी समूह से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से कृषकों को अरहर बीज मिनी किट का वितरण किया गया। तथा सत्तापक्ष के नेता एवं अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

शनिवार को मौरीकला में आयोजित कार्यक्रम में सुशासन त्यौहार में प्राप्त आवेदन में से चयनित पात्र मिलन साहू, रामू, ईश्वर साहू, जितेंद्र, बिसहत, घनश्याम ,सुरेंद्र आदि कृषकों को अरहर बीज के मिनी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष  गौकरण साहू ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार द्वारा लखपति दीदी को लाभ पहुंचाने सेंटरिंग सेंट्रीग़ प्लेट व्यवसाय एवं फ्लाईएस ब्रिक्स बनाने की फैक्ट्री लगाने बहुत कम ब्याज दर में बैंकों से ऋण दिया जा रहा है।

 

उन्होंने किसानों पर फोकस करते हुए कहा भारत कृषि प्रधान देश है, भारत की आत्मा किसानों में बसती है, किसान समृद्ध होंगे तभी देश समृद्ध होगा। इस बात को ध्यान में रख 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 31 सौ में खरीदा गया। इसके अलावा किसान सम्मन निधि, एवं खाद सब्सिडी भी दी जा रही है। भाजपा मंडल महामंत्री थानेश्वर तारक ने बताया कि मोदी की गारंटी हो या विष्णुदेव का सुशासन शासन की सभी योजनाओं का मूल उद्देश्य है कि इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। किसान सम्मन निधि, महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी को मिल रहा है।
नवागांव सरपंच टिकेश साहू, मौरीकला सरपंच वीणा साहू ने कहा कि फसल चक्र परिवर्तन के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से जरुरतमंद किसानों को अरहर बीज एवं लाभकारी प्रजाति के पौधे प्रदान किया जा रहा है। कृषि विस्तार अधिकारी मोहनीश घेवरिया, निशा ध्रुव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना से होने वाली आय की जानकारी दी गई। इस अवसर पर तुलंद्र साहू, रोहित साहू, यादराम, खेमूराम व महिला समूह की सदस्य उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट