धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जुलाई। वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय के इंटर्नशिप छात्रों ने व्यावहारिक कौशल विकसित करने और पेशेवर वातावरण में काम करने का अनुभव प्राप्त करने नगर पंचायत भखारा में एक दिन इंटर्नशिप कर विभिन्न जन उपयोगी कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों की मदद की।
नगर पंचायत भखारा भठेली में इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत आये छात्र-छात्राओं को वास्तविक दुनिया के कार्य अनुभव प्राप्त करने और भूगोल के विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तिगत संपर्क बनाने की सलाह देते हुए नपंअध्यक्ष श्रीमती जैन ने उन्हें आवास योजना, राशन कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, श्रम कल्याण, पेंशन योजना, स्वच्छता समूह से चर्चा, आदि कार्यपद्धति की जानकारी उपलब्ध कराई।
नपंअध्यक्ष ने बताया कि इंटर्नशिप एक ऐसा कार्यक्रम है जो छात्रों को कक्षा में सीखी गई अवधारणाओं को वास्तविक कार्यस्थल पर लागू करने में मदद करता है। यह छात्रों को पेशेवर अनुभव, संपर्क और नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इससे छात्रों को कक्षा में सीखी गई बातों को वास्तविक कार्यस्थल पर लागू करने का अवसर मिलता है। इंटर्नशिप के माध्यम से पेशेवर संपर्क बनाने एवं विभिन्न उद्योगों और संगठनों में काम करने वाले लोगों से मिलने और नेटवर्क बनाने का अवसर मिलता है। इसके जरिये विद्यार्थियों को कौशल विकास और कैरियर के लिए विभिन्न प्रकार के नौकरी विवरणों और भूगोल के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कार्यों के बारे में जानने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरख पप्पू जैन, पार्षद छबिलाल निर्मलकर, डूमेंद्र गगबेल, गौतमी पटेल, दिनेश यादव, भूपेश्वरी चंदेल आदि उपस्थित थे।।