धमतरी

खुदकुशी: भाई-भाभी गिरफ्तार
10-Jan-2025 2:31 PM
खुदकुशी: भाई-भाभी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 10 जनवरी। कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एफआईआर कर रिमांड पर भेजा।  टीआई राजेश मरई ने बताया कि 2022 के आत्महत्या के मामले में जांच चल रही थी। जांच के दौरान बयान और एफएसएल रायपुर से परीक्षण के बाद सुसाइड नोट व हस्तलिपि विशेषज्ञ की रिपोर्ट में सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या मामला सामने आया। जांच में पता चला कि प्रताडि़त, उत्प्रेरित करने से विनायक दास ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान उसकी पत्नी व आरोपी मनमोहन दास हैवार (39), सावित्री हैवार (36) पति मनमोहनदास हैवार दोनों निवासी रामपुर वार्ड, दीक्षित  कॉलोनी से पूछताछ हुई। इसमें पता चला कि दोनों भाइयों के बीच में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था।

 जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट