धमतरी

प्राचार्यों से विद्यार्थियों की जानकारी मांगी, बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाने निर्देश
08-Jan-2025 3:48 PM
प्राचार्यों से विद्यार्थियों की जानकारी मांगी, बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी।
आगामी 2 महीने बाद बोर्ड परीक्षा होगी। इसके पहले जिले में प्री-बोर्ड होनी है। इसकी तैयारी को लेकर डीईओ टीआर जगदल्ले ने चारों ब्लॉक के प्राचार्य व संकुल समन्वयक की बैठक लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की। मंगलवार को कुरूद व मगरलोड के प्राचार्य व संकुल समन्वयक की बैठक हुई।

10वीं, 12वीं की परीक्षा मार्च में होगी, साथ ही 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होने की संभावना है। तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। संकुल स्तर पर तैयारी की जानकारी डीईओ ने ली। बीते साल की तरह इस साल भी मेरिट में  छात्रों को शामिल करने के लिए प्राचार्यों से मेरिट के संभावित छात्रों की जानकारी मांगी। 2024 में जिले में 12वीं में एक छात्र व 10वीं में 2 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया था, जबकि इसके पूर्व 2023 में धमतरी जिला टॉप-10 सूची से बाहर हो गया था।

जनवरी में होगी परीक्षा पे चर्चा
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण जनवरी में होगा। इसे लेकर डीईओ ने स्कूलवार जानकारी मांगी है। इस साल परीक्षा में शिक्षकों व पालकों को भी प्रश्नों का उत्तर देने का अवसर मिलेगा। छात्र-छात्रा भी शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत देशभर के बच्चों से संवाद करेंगे।

30 प्रतिशत बच्चों का नहीं बना आईडी
जिले में 1.53 लाख बच्चों का अपार आईडी बनाया जाना है। इनमें से 0 प्रतिशत से अधिक बच्चों की अपार आईडी नहीं बनी है। बैठक के दौरान अपार आईडी पूर्ण और अपूर्ण की जानकारी भी ली। आईडी बनाने के दौरान परेशानियों को प्राचार्यों ने बताया। कई पालक  आईडी बनाने सहमति नहीं दे रहे हैं, वहीं प्रमाण पत्र में त्रुटि होने के कारण नहीं बनने की जानकारी दी गई।  


अन्य पोस्ट