धमतरी

एसपी बोले- बोराई थाना सबसे बेस्ट, वजह- सीधा नक्सलियों का एनकाउंटर
छत्तीसगढ़ संवाददाता,
धमतरी, 8 जनवरी। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने रुद्री स्थित पुलिस लाइन में सालभर का लेखाजोखा पेश किया। 2023 में 369 सडक़ हादसों में 180 लोगों की मौत व 380 घायल हुए। 2024 में 379 केस में 186 की मौत, जबकि घायल 411 हैं। प्रतिशत में आंकड़े देखा जाए, तो दुर्घटना में 2.71 फीसदी , मृतकों की संख्या में 3.33 फीसदी और 8.15 फीसदी घायलों की संख्या में वृद्धि हुई है।
गंगरेल और बस स्टैंड में 2 चौकी खोलने प्रस्ताव भेजेंगे। सडक़ दुर्घटना में घायल मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने एंबुलेंस, क्रेन और कटर मशीन की भी डिमांड होगी। उन्होंने जिलेभर के 14 थाने और 2 चौकी में से सबसे बेस्ट थाना बोराई को बताया। इसकी मुख्य वजह नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रूख है। नक्सली दिखने पर सीधा एनकाउंटर होता है।
2024 में 2 नक्सली मारे गए, जबकि 3 ने आत्मसमर्पण किया। वहीं 1 नक्सली को गिरफ्तार करने के अलावा 38 लाख कैश, 3 हथियार समेत 16 राउंड जिंदा कारतूस, 1 जीबीएल सेल जब्त हुआ था। 2023 की तुलना में 2024 में अपराध 21.54 फीसदी कम हुए। हत्या के प्रकरण में 7.40फीसदी , हत्या के प्रयास में 26.31 फीसदी , दुराचार में 9.63 फीसदी, साधारण चोरी में 15.66 फीसदी , बलवा में 72.5 फीसदी की गिरावट आई है।
बीजापुर में शहीद हुए 8 जवान समेत एक ड्राइवर को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान एएसपी मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी नेहा पवार, भावेश साव, ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, कोतवाली टीआई राजेश मरई मौजूद थे।
साल 2024 में हुआ यह नवाचार छग आबकारी अधिनियम की कार्रवाई के बाद वाहनों का कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने राजसात किया। लोकहित में जिले में कानून व्यवस्था बनाने 7 बाइक का प्रयोग क्षेत्र में पेट्रोलिंग में हो रहा है। 174 कोटवारों को कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व नए कानूनों के संबंध में हफ्तेभर प्रशिक्षण दिया। राज्य में धमतरी पहला जिला है, जहां कोटवारों को प्रशिक्षित किया। शहरी क्षेत्र सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोरिद, दानीटोला, कोष्टापारा, मकेश्वर वार्ड में महिला कमांडो का गठन किया।