धमतरी

एकल संच समिति ने की भारत माता की आरती
07-Jan-2025 7:26 PM
एकल संच समिति ने की भारत माता की आरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 जनवरी। एकल संच समिति नगरी द्वारा रविवार को कर्णेश्वर मंदिर परिसर, सिहावा में भारत माता की महा-आरती संपन्न की गई। एकल विद्यालय नवीन आचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कर्णेश्वर मंदिर परिसर सिहावा में 30 दिसंबर 24 से चल रहा है, जिसका समापन 8 जनवरी को होगा। यहां छुरा, मैनपुर, गंगरेल और नगरी संच के कुल 40 आचार्य गण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

पंचमुखी शिक्षा के तहत संस्कार शिक्षा और जागरण विषय के तहत एकल संच समिति द्वारा भारत माता की महा-आरती मुख्य अतिथि प्रकाश बैस, अध्यक्ष प्रयाग बिसेन, एवं डॉ जीआर देवांगन, विकल गुप्ता, नागेन्द्र शुक्ला, प्रेमलता नागवंशी, रविशंकर दुबे, कमल डागा, बलजीत छाबड़ा, विमला धुर्वा, शैलेन्द्र धेनुसेवक, उमाशंकर नागवंशी, दिनेश्वरी नेताम, कविता गोस्वामी, के एन पांडे, प्रतिमा देवांगन, सुलोचना साहू, हेमलता साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

भारत माता की महा-आरती के पूर्व एकल आचार्यों ने गीत भजन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एकल संच समिति के मोतीलाल दिवाकर, आरपी साहू, महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा, चंद्रभान यादव उमरगांव, स्थानीय ग्रमीण मनोज कुमार साहू, पूजा गिरि, तिहारू यादव एवं आचार्यों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट