धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 जनवरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण आवश्यक निर्माण सामग्री छड़, सीमेंट, ईंट, इत्यादि के उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए जिले के व्यापारियों के साथ बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें जिले के व्यापारियों को योजना के जरूरतमंद पात्र हितग्राहियों एवं उन्हें शासन से आवास निर्माण के लिए प्रदाय राशि 1.20 लाख रूपये प्रति आवास की दर से 3 एवं 4 किश्तों में प्रदाय किया जा रहा है, इसके संबंध में व्यापारियों को अवगत कराया गया।
योजनांतर्गत हितग्राहियों को प्रदाय राशि अंतर्गत संपूर्ण निर्माण सामग्रियों का क्रय कर आवास पूर्ण किया जाना है, जिसके लिए व्यापारियों से निर्माण सामग्रियों के मूल्यों में शिथिलता करने की चर्चा भी की गई। जिले के व्यापारियों द्वारा निर्माण सामग्रियों के मूल्य वृद्धि होने का कारण बताया जिसमें दूरस्थ निर्माणाधीन स्थल तक पहुंचाने में भाड़ा अधिक लगने के कारण मूल्यों में वृद्धि होती है। ईंट निर्माण के लिए कच्चा सामग्री राखड़ की जिले में अनुपलब्धता होने के कारण अन्य जिलों से लाने एवं भाड़ा इत्यादि के कारण मूल्यों में वृद्धि होती है। रेत समय पर उपलब्ध न होना एवं खनिज विभाग द्वारा कुछ ही समय के लिए निकासी किये जाने के लिए अनुज्ञा दिये जाने के कारण मूल्यों में वृद्धि होती है। मौसम के आधार पर सीमेंट एवं छड़ की मूल्यों में कमी एवं वृद्धि होती है। व्यापारियों द्वारा हितग्राहियों को उचित दरों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है। साथ ही सामग्रियों का निर्बाध गति से आपूर्ति किये जाने की बात कही गई। व्यापारियों की बैठक में नकुल प्रसाद वर्मा उपसंचालक पंचायत विभाग, चन्दन कुमार टंडन, चेतन ध्रुव, सर्व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपस्थित थे।