धमतरी

क्रिकेट स्पर्धा में बुढ़ाराव पठार ने मारी बाजी
06-Jan-2025 2:51 PM
क्रिकेट स्पर्धा में बुढ़ाराव  पठार ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद,  6 जनवरी। महानदी क्रिकेट क्लब ग्राम सेलदीप के तत्वावधान में सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विजेता प्रथम पुरस्कार बुढ़ाराव पठार, द्वितीय परखंदा, तृतीय पुरस्कार सेलदीप की टीम को दिया गया।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलदीप में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुरूद भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने खिलाडिय़ों का हौसला अफज़़ाई करते हुए कहा कि मैदान हमें खेल ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सीखता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है, इससे निराश होने की जगह निरंतर अभ्यास में लगे रहना चाहिए। जीत के लिए प्रयास करते रहने वाला खिलाड़ी ही सफलता प्राप्त करता है। अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने भी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे की प्रेरणादायी संबोधन दिया।

इस अवसर पर खूबलाल साहू अध्यक्ष मंदरौद सोसायटी,  प्रेमचंद साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज, मिथलेश साहू,पदमन साहू, खूबचंद साहू, विद्यासागर निषाद,शिव निर्मलकर, नवेंद्र दिवान,संतोष नेताम,भारतभूषण साहू, ओंकार साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट