धमतरी

134 करोड़ के 4 फोरलेन सडक़ों के लिए दोबारा भेजा जाएगा प्रस्ताव
05-Jan-2025 3:48 PM
134 करोड़ के 4 फोरलेन सडक़ों के लिए दोबारा  भेजा जाएगा प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 जनवरी।
कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत शहर के 4 अलग-अलग जगह पर फोरलेन का मामला सत्ता परिवर्तन होते ही अटक गया। भाजपा सरकार ने इस करोड़ों के स्वीकृत प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया था, लेकिन अब फिर से पीडब्ल्यूडी विभाग जनहित में इसका प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजेगी। इसमें अंबेडकर चौक से गंगरेल बांध तक 48 करोड़, सिहावा चौक से नहर पार तक 38 करोड़, रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक 42 करोड़, विंध्यवासिनी मंदिर से नहर नाका तथा लक्ष्मी निवास से विंध्यवासिनी मंदिर तक 6 करोड़ की लागत से फोरलेन सडक़ बननी थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी स्वीकृति दे दी थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार ने इसे निरस्त कर दिया। चूंकि यह धमतरी शहर के लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। ट्रैफिक की समस्या भी दूर होगी। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से फिर से रिमाइंडर प्रस्ताव भेजा जा रहा है।  पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ मनीष साहू ने बताया कि शहर में 4 फोरलेन का प्रस्ताव दोबारा भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि इस बजट में इसे स्वीकृति मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट