धमतरी

दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
03-Jan-2025 3:33 PM
दो नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

हाईवे पर कराई उठक-बैठक,  आरोपियों ने कान पकडक़र कहा- अपराध करना पाप, कानून हमारा बाप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी , 3 जनवरी। शराब दुकान में कर्मचारियों से मारपीट, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़, आगजनी व लूट के बाद फरार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने दोनों नाबालिग को छोडक़र अन्य 4 आरोपियों की जुलूस निकालकर स्टेट हाईवे पर उठक-बैठक करवाया। चारों आरोपियों ने कान पकडक़र अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है बोला।

भखारा पुलिस के मुताबिक पोषण लाल साहू चारभाठा थाना रानीतराई दुर्ग ने 30 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि धनराज उर्फ बुग्गी उर्फ टेरगू के साथ अन्य 5 से 6 साथियों द्वारा डंडे, लोहे का रॉड पकडक़र मारपीट की। अपशब्द कहे। जान समेत मारने की धमकी दी। अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर कर्मचारियों को पीटा। मोबाइल छीनकर फरार हुए। बदमाशों ने रातभर उत्पाद मचाया। घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगाई। तोडफ़ोड़ की।

कैमरों की तलाशी कर आरोपियों की पकड़ा

टीआई भखारा लेखराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अंग्रेजी शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाशी ली। वारदात में शामिल फरार वेदनारायण उर्फ बेदू (20), हेम सागर मंडावी (20) , दानेश्वर साहू उर्फ दानु (20), विनोद साहू (23) सभी गुजरा निवासी के अलावा 2 अन्य नाबालिग को पकड़ा।  सभी के खिलाफ धारा 296, 115 (02), 351(2), 331(6), 310(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा है। घटना में शामिल 2 आरोपी फरार है, जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट