धमतरी
पेंशनर स्थापना दिवस पर सरपंच ने की वाटर डिस्पेंसर व छड़ी भेंट
03-Jan-2025 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 3 जनवरी। ग्राम पंचायत मुनईकेरा के सरपंच महेन्द्र नेताम ने 30 दिसम्बर को पेंशनर स्थापना दिवस पर पेंशनर समाज तहसील नगरी को वाटर डिस्पेंसर और वरिष्ठजनों को छड़ी भेंट किया।
सरपंच महेन्द्र नेताम ने बताया कि सर्दी में प्राय: वरिष्ठ जनों को गरम पानी की दरकार होती है। साथ ही पेंशनरों को कार्यालय में गरम पानी की सुविधा मिले, इस हेतु ये वाटर डिस्पेंसर भेंट किया गया। वाटर डिस्पेंसर में नार्मल, ठंडा और गरम पानी की सुविधा है। पेयजल स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ये भेंट किया गया। साथ ही वरिष्ठ पेंशनरों के आग्रह पर उन्हें छड़ी प्रदान किया। इस दौरान पेंशनर समाज के अध्यक्ष आर एल देव, पदाधिकारीगण, सदस्यों और वरिष्ठजनों ने सरपंच महेन्द्र नेताम की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे