धमतरी

शिकायत पर ठेकेदार ने उठाया बदबूदार मलबा
03-Jan-2025 3:16 PM
शिकायत पर ठेकेदार ने  उठाया बदबूदार मलबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 जनवरी। लोगों के सुविधा विस्तार के लिए कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य से हो रही असुविधा की शिकायत वार्डवासियों ने नगर पंचायत पहुंचकर की। उन्होंने इंजीनियर को बताया कि घर के सामने खोदाई करने एवं मलबा का ढेर रखने से उन्हें घर में आने-जाने की परेशानी हो रही है। नागरिकों की शिकायत पर ठेकेदार ने बदबूदार मलबा उठाया।

नगर पंचायत कुरुद के वार्ड क्रमांक 11 में नया बाजार से तहसील ऑफिस जाने वाले मार्ग में बनी पुरानी नाली को तोड़ कर नया बनाने का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसके तहत इस सडक़ से आवागमन बंद कर दिया गया है। करीब 200 मीटर से अधिक लम्बी नाली को एक साथ जेसीबी मशीन से उखाड़ दिया गया है। जिससे लोगों के सामने की सीढ़ी भी टूट गई है। घर के सामने कई दिनों से बदबूदार कचरा छोड़ दिया गया है।

उपरोक्त समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत में जाकर शिकायत की। तब सब इंजीनियर बीआर सिन्हा ने बताया कि पहले बनी नाली का लेबल सही नहीं होने के कारण नाली का पानी सडक़ पर फैलता था। जिसे ठीक करने पूरी नाली को उखाडा़ गया ताकि सही तरीके से लेबल लिया जा सकें। दो दिनों में थोड़ा सुख चुके सडक़ पर डंप मलबा को आज ही उठवा देने का आश्वासन पाकर शिकायत करने वाले लौट गए।

 कुछ जागरूक नागरिकों का कहना है कि नगर में बनाना और तोडऩा फिर बनाने का खेल बंद होना चाहिए। स्टीमेंट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण कार्य हो ऐसी व्यवस्था जिम्मेदार लोगों को तय करना चाहिए, नहीं तो फिर हमें हस्तक्षेप करने के लिए आगे आना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट