धमतरी

अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जनवरी। धमतरी ब्लॉक के स्कूलों का डीईओ ने निरीक्षण किया। प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल बोरिदखुर्द और प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल मड़वापथरा पहुंचे। यहां शिक्षक अध्यापन करते मिले। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई संबंधी जानकारी ली।
उन्होंने बच्चों को पढ़ाया। इसके बाद बोरिदखुर्द में बच्चे व शिक्षकों के साथ मध्याह्न भोजन किया। फिर स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की। परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा स्तर से कमजोर बच्चों का चिन्हांकन करने शिक्षक व प्रधान पाठक को चेताया। बच्चों को उपचारात्मक शिक्षक, प्रतिदिन पहाड़ा पढ़ाने, शुद्ध लेखन, सभी बच्चों का अपार आईडी जनरेट करने, बच्चों के शैक्षणिक स्तर से पालकों को अवगत कराने के लिए पालक-शिक्षक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्कूल स्तर से ही बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि एवं आदर की भावना विकसित करने के लिए मुस्कान पुस्तकालय का उचित उपयोग करने निर्देश दिया। डीईओ ने स्कूल में सफाई व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई को लेकर संतोष जाहिर की। बच्चों को प्रतिदिन गृह कार्य देने, डायरी के माध्यम से बच्चों के प्रगति से पालकों को नियमित रूप से अवगत कराने शिक्षकों को चेताया।