धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 दिसंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा, रायपुर राजेश सिंह राणा ने जिले में सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया। कुरूद में स्थापित सौर संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्व प्रथम पीएमश्री स्कूल में लगे 2.4 किवो. संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जहां स्कूल शिक्षिका से संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी चर्चा की गई। शिक्षिका द्वारा संयंत्र के सुचारू रूप से कार्यशील होने की जानकारी दी गई।
गाड़ाडीह में जल जीवन मिशन फेस-2 योजना अंतर्गत मेसर्स रेडसन सोलर रायपुर द्वारा स्थापित 1॥श्च/1200/10000द्यह्लह्म् ञ्जड्डठ्ठद्म/12रूह्लह्म् क्षमता के संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया किन्तु पाइपलाईन का कार्य अप्रारंभ है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा रायपुर श्री राणा द्वारा गाड़ाडीह में सौर सुजला योजना फेस-3 अंतर्गत हितग्राही रमन कुमार साहू के खेतों में स्थापित सोलर पंप 03॥श्च/ष्ठष्ट/स्ह्वड्ढ क्षमता का निरीक्षण किया गया है।
हितग्राही द्वारा सोलर पंप में लगे मोटर का उपयोग मोबाईल के माध्यम से अन्य शहरों या अन्य स्थल में ही रह कर सोलर पंप को बंद एवं चालू कर संयंत्र को सुचारू रूप संचालन किया जा रहा है, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा रायपुर श्री राणा द्वारा सभी किसानों को उपयोग करने के लिए जागरूक करने निर्देश दिये गए। साथ ही उक्त हितग्राही के गौठान में स्थापित 3 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें हितग्राही द्वारा जानकारी दी गई की उनके बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गोबर खाद का उपयोग कर कई प्रकार के फसलो में जैविक खाद के रूप में उपयोग किया जा रहा है, जिससे उनके कमाई में इजाफा हुआ है। अवगत कराया गया कि बायोगैस संयंत्र से प्राप्त गैस से 12 से 15 लोगों का भोजन प्रतिदिन तैयार किया जाता है, जिससे उसके एलपीजी गैस का बचत हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कुहकुहा में सौर सुजला योजना फेस-4 अंतर्गत शिवदयाल पटेल के घर मे स्थापित 03॥श्च/ष्ठष्ट/स्ह्वड्ढ क्षमता के सोलर पंप एवं 03 घनमीटर क्षमता के बायोगैस संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें किसान द्वारा अवगत कराया गया कि सोलर पंप व बायोगैस संयंत्र का उपयोग कर बिना अतिरिक्त लागत के उत्पादन किया जा रहा है एवं सब्जिया बाजार में विक्रय कर लाभ लिया जा रहा है।