धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 दिसंबर। भारत माला सडक़ निर्माण का सामान चोरी केस में 3 आरोपी समेत कबाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है। डोकाल-कोटरवाही के बीच लोहे की छड़ चोरी हुई थी।
केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ने बालकिशन बाहेती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चैनेज क्रमांक 61-800 के पास कोटरवाही से डोकाल के बीच 22 दिसंबर की शाम सामान चोरी हुआ। चोरों के खिलाफ एफआईआर हुई। जांच शुरू की।
बनरौद तिराहे के पास एक बाइक में 3 लोग कुकरेल की ओर जाते दिखे। पूछताछ की तो लोहे की रॉड के टुकड़े चोरी कर भोयना के कबाड़ी के पास बेचना बताया। शिव कुमार सलाम (46), श्रवण सलाम (40) तथा भावसिंग नेताम (35) निवासी बेथवापथरा दुगली को हिरासत में लिया।
आरोपी शिव कुमार सलाम ने बताया कि चोरी की छड़ को भोयना कबाड़ी चन्द्रहास कोसरिया निवासी महंत घासीदास के पास बेचा है। उसके पास से चोरी का सामान जब्त हुआ। बाइक सीजी 19 बीएस-6706 भी बरामद की। चोरों आरोपियों को रिमांड पर भेजा है।
बैट-रॉड पकड़े कैमरे में कैद हुए 3 बदमाश, पुलिस खंगाल रही फुटेज
नगरी-सिहावा रोड पर नेकी की कुटिया के आसपास करीब 150 मीटर के दायरे में हुई। सडक़ में चलते 3 नकाबपोश चोर क्रिकेट बैट, रॉड पकड़े सीसीटीवी कैमरे में दिखे। चोरों ने 9 दुकानों के ताला तोड़े हैं। दुकान के अंदर लगे दरवाजे के शीशे को भी तोड़ दिए। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को ढूंढ रही है। चोरों ने चौबे एंड संस दुकान से गल्ले से 20 हजार, श्री जी ब्रोकर्स से 50 हजार, उज्जवल ब्रोकर्स से 1.20 लाख, संगम ट्रेडर्स से 10 हजार, प्रभुदास किराना से करीब 70 हजार की चोरी की।