धमतरी

महतारी वंदन से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 दिसंबर। महिलाओं का विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मान कार्यक्रम 24 दिसंबर को वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन धमतरी में हुआ।
मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरु राम निषाद ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन का एक साल के अवसर पर प्रदेश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह मुक्त धमतरी और कुपोषण मुक्त धमतरी बनाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू भी मौजूद रहीं। इस दौरान खेलकूद आदि कार्यक्रम हुआ। महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं को शॉल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालिकाओं को महापुरुषों पर आधारित पुस्तकों और महिलाओं को विष्णु की पाती का वितरण किया गया।