धमतरी
मतदाता जागरूकता हेतु 3 अक्टूबर को होगा दीपदान महोत्सव
27-Sep-2023 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 27 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को शाम 6 बजे महानदी के तट पर रूद्रेश्वर घाट में ’स्वीप दीपदान महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन आइकन आरु साहू द्वारा गणेश वंदना, छत्तीसगढ़ी गीत, मतदान एवं मतदाता जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने स्वीप दीपदान महोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं को उपस्थित होकर मतदान करने का संकल्प लेने की अपील की।
स्वीप दीपदान महोत्सव कार्यक्रम के निर्वहन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे