धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 जून। शहीद निर्मल सिंह नेताम की याद में नगरी ब्लाक की दुगली में आठ दिवसीय छ.ग.राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट रात्रिकालीन प्रतियोगिता का शानदार समापन दुगली हाई स्कूल स्कूल मैदान में हुआ।
प्रतियोगिता में धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, गरियाबंद और रायपुर, जिलों की 62 टीमों ने भाग लिए। प्रतियोगिता का आयोजन डायमंड क्रिकेट क्लब दुगली के तत्वावधान में हुआ।
इस दौरान आयोजक समिति के संरक्षक हेमन्त मंडावी, अध्यक्ष नशुरूद्दीन शेख उपा.संजय सेन और सचिव बी.एल.मंडावी ने बताया प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य शहीद निर्मल सिंह नेताम की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित के साथ शहीद परिजनों को सम्मान देना बताए साथ ही इस प्रतियोगिता की अपार सफलता पूरी क्लब की मेहनत के साथ आयोजक परिवार की मार्गदर्शक सुरेन्द्र राज ध्रुव एवं कुलदीप साहू की अहम सहयोग बताया।
प्रतियोगिता की शानदार समापन एवं पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव उपा.मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के करकमलों से हुआ।
डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि खेल मानव जीवन का आवश्यक हिस्सा है स्वस्थ शरीर और और दिमाग को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास को भी मदद करते हैं।
प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले के दौरान क्रिकेट क्लब भेन्ड्री जिला धमतरी एवं बरेठीनबाहरा जिला-कांकेर के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला,भेन्ड्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए जवाब में बरेठीनबाहरा के बल्लेबाजों ने 4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिये और शहीद कप के ओरिजिनल सरताज बने।
समापन एवं पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव रहे और अध्यक्षता तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी ने की बतौर अतिथि लखनलाल ध्रुव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग.,जिला उपाध्यक्ष भानेन्द्र ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू नगरी,कैलाशनाथ प्रजापति बेलरगांव, राजाराम मंडावी पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, ठाकुर शिव परिहार,जावेद मेमन,अक्तर खान,पेमन स्वर्णबेर,कुलदीप साहू प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,भरत लहरें, कैलाश बिसेन, किर्ती मरकाम जनपद सदस्य गट्टासिल्ली,सरपंच रामकुवर मंडावी दुगली, शिवप्रसाद नेताम कौव्हाबाहरा, आशीष नाग सहित क्षेत्र के सम्माननीयजनों के साथ आयोजक परिवार के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रथम विनर को 50,000 भेंट की। आठ दिनों की प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने हर रात आयोजक समिति और खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने मैदान में पहुंचते रहे। फायनल मुकाबले को सपोर्ट करने महिलाओं के साथ लड़कियां भी भारी संख्या में मौजूद रहें। प्रतियोगिता का मैन आफ द सीरीज भूपेन्द्र कुमार बरेठीनबाहरा, बेस्ट बालर लक्की भेन्ड्री, बेस्ट बैट्समैन राकेश कुमार बांधा रहे।