धमतरी

हवा के साथ बारिश, निचली बस्तियों में भरा पानी
27-Mar-2023 3:46 PM
हवा के साथ बारिश, निचली बस्तियों में भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 27 मार्च। रविवार को तेज हवा तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया है। हटकेशर, लालबगीचा समेत शहर के करीब दर्जन भर निचली बस्तियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हुई। इसके बाद आसमान में धूप खिलने से उमस और गर्मी ने लागों को खूब परेशान किया।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन दिनों मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। पिछले सप्ताह भर से आसमान में सूरज और काले-काले बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को अलसुबह से ही आसमान में काले-काले बादल छाए रहे।

दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। करीब पौन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के हटकेशर, शीतला पारा, लालबगीचा, अम्बेडकर वार्ड, आमापारा वार्ड, बनियापारा, साल्हेवारपारा वार्ड समेत करीब दर्जनभर निचली बस्तियों में पानी भर गया।

हालांकि बारिश थमने के पांच मिनट के बाद पानी की नाली के माध्यम से निकासी हो गई। उधर बेमौसम बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज दर्ज की गई है।


अन्य पोस्ट