धमतरी

रीपा गौठान हंचलपुर का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण
18-Mar-2023 3:13 PM
रीपा गौठान हंचलपुर का जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 मार्च। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत जनपद पंचायत कुरुद के ग्राम हंचलपुर गौठान में विकसित रीपा सेंटर का स्थल निरीक्षण आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा रॉय के द्वारा किया गया।  इस दौरान उन्होंने गौठान में संचालित आयमूलक गतिविधियों जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, खाद निर्माण का अवलोकन कर सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। यादव ने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आय सृजित करने वाली गतिविधियां को और बेहतर ढंग से निष्पादित करने के टिप्स भी दिए।

इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग श्री गोस्वामी, उप संचालक पंचायत, परियोजना अधिकारी आजीविका महाविद्यालय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय सरपंच-सचिव और स्वसहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट