धमतरी

कार्तिक पूर्णिमा पर महानदी महाआरती
09-Nov-2022 4:46 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर महानदी महाआरती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 नवंबर।
महानदी सेवा संस्थान द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महानदी महाआरती का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा के नेत्री एवं जिला  प्रेमलता नागवंशी शामिल हुई।श्रीमती नागवंशी ने महानदी की पूजा अर्चना कर महाआरती की। इस अवसर पर पेमेन्द्र पटेल, पंकज स्वर्णबेर, देवरथ गौतम, मुकेश यादव, टिकम ध्रुव, अक्षय नेताम, नंद निषाद, गोविन्दा साहू, महानदी सेवा संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट