धमतरी

कांग्रेसियों में दम है तो करा लें चौपाटी आबंटन की जांच
08-Nov-2022 2:46 PM
कांग्रेसियों में दम है तो करा लें चौपाटी आबंटन की जांच

प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं ने नपं अध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  8 नवंबर।
सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर कांग्रेसी मनमानी पर उतर आए हैं। पहले जिस जगह पर नगर विकास की योजना बनती थी, आज वहां बैठकर सत्ताधारी रेत की काली कमाई का हिसाब लगा रहे हैं। नगर पंचायत में तीन साल बीता चुके पदाधिकारियों के पास कमीशन के अलावा बताने लायक एक भी उपलब्धि नहीं है, उक्त आरोप प्रेस से रुबरू होकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेसियों पर लगाया है।

सोमवार को कुरुद भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन एवं संरक्षण मे नगर में अनेक विकास कार्य हुए हैं, जो हमारे धरोहर हैं लेकिन वर्तमान में गद्दीनशीं लोगों के पास इनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिए कोई योजना नहीं हैं। बिना किसी विजऩ के वें तात्कालिक लाभ के लिए हमारे धरोहरों को उजाडऩे का काम कर रहे हैं।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर ने बताया कि वर्तमान में अध्यक्ष का केबिन ठेकेदार और रेत कारोबारियों का अड्डा बन कर रह गया है। नगर में गली गली खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है, जिसमें रोकथाम लगाना छोड़ कांग्रेसी अपने एक सुत्रीय कार्यक्रम खाली जमीन खोजों और बेचों में लगे हैं।

बीस साल के भाजपा शासन में हुए भ्रष्टाचार के कांग्रेसी आरोप के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन साल बीत गए उन्हें कौन रोक रहा था हमारे कार्यकाल की फाइल खोलने से, कांग्रेस में दम है तो चौपाटी निर्माण से लेकर अन्य कामों की जांच करा मामला उजागर करें, आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने चौपाटी की ग्यारह दुकान आवंटन में लगे आरोप की सफाई दे मौजूदा अध्यक्ष पर चौपाटी दुकानों की कायाकल्प के नाम पर हितग्राहियों से मोटी रकम लेकर कम राशि की रसीद देने का आरोप मढ़ दिया। भाजपा के एकलौते निर्वाचित पार्षद भानु चंद्राकर ने नगर पंचायत मेें गड़बड़ झाला होने की बात कहते हुए बताया कि अध्यक्ष ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे व्यापारियों का हक़ मारकर बाजार शेड को तोड़ा हैं। अंत में विधायक प्रतिनिधी कृष्णकांत साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।।
 


अन्य पोस्ट