धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 नवंबर। दिवाली के बाद अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। रात में हवा में नमीं का 70 फीसदी तक आ गई है, जिसके चलते हल्की शीतलहर भी चलने लगी है। रात बढऩे के साथ ही ठंड भी तेजी से बढ़ जाता है। ऐसे में दमा और दिल के मरीजों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है।
उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं से ठिठुरन बढ़ रही है। यहीं नहीं मौसम में लगातार नमीं बढऩे से दिन और रात के तापमान में करीब 7 डिग्री सेंटीग्रेट का अंतर आया है। दिन का तापमान जहां 27 डिग्री सेंटीग्रेट रहा, वहीं रात का पारा लुढक़कर 20 डिग्री सेंटीग्रेट पर जा पहुंचा है। सुबह 7 बजे जैसे ही आसमान में सूरज की किरणों ने आमद दी। लोग गर्मी पाने के लिए बाहर निकल आए। दोपहर बाद धूप फिर से तेज हो गई।
दमा और हार्ट के मरीजों की बढ़ी परेशानी
मौसम में परिवर्तन होने और ठंड बढऩे से दमा और हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। सर्द मौसम होने से दमा पीडि़त मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में ठंड बढऩे के साथ ही हाथ पैर में सूजन, सीने दर्द, श्वांस में परेशानी समेत विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे है। त्यौहार के बाद यह भीड़ और बढ़ गई है।
सर्दी-खांसी के मरीज ज्यादा
जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में एंटीबायोटिक के साथ ही अन्य प्रकार की दवाईयां मरीजों को बीमारी के इलाज के लिए दिया जाता है, लेकिन ठंड बढऩे से अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ पैर में सूजन की शिकायत से परेशान है। ऐसे में उन्हें मर्ज के हिसाब से दवाई के साथ ही एंटीबायोटिक और मल्टीविटामिन की दवाईयां प्रदान की जा रही है।


