धमतरी

80 लाख से नौनिहालों के लिए बनेगी आंगनबाड़ी
07-Nov-2022 4:07 PM
80 लाख से नौनिहालों के लिए बनेगी आंगनबाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 नवंबर।
जिले में 1102 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इसमें मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र भी शामिल हैं। जिलेभर में अब भी 19 ऐसे केन्द्र हैं, जो किराया के भवन में संचालित हैं। इसमें सर्वाधिक 7 आंगनबाड़ी केन्द्र नगर निगम धमतरी के है।
यहां अब भी मकेश्वर वार्ड, सदर उत्तर, सरदार वल्लभभाई पटेल, रामसागर पारा, अंबेडकर वार्ड और आमापारा समेत कुछ अन्य बस्तियों में किराए के भवन में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा हैं। किराए के एक छोटे से भवन में आंगनबाड़ी लगने से छोटे बच्चों को खेलने-कूदने, पढ़ाई समेत भोजन व्यवस्था में काफी असुविधा होती हैं। अब धमतरी में 8 आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की स्वीकृति दी है।

80 लाख खर्च कर बनेंगे भवन
धमतरी शहर में 7 नए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाने के लिए करीब 80 लाख की मंजूरी दी है। इस राशि से धमतरी शहर के साल्हेवार पारा में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-1, सदर उत्तर, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में क्रमांक-2, रामसागर पारा में क्रमांक-2, अंबेडकर वार्ड क्रमांक-1, आमापारा वार्ड क्रमांक-2 तथा मकेश्वर वार्ड में आंगनबाड़ी क्रमांक-2 के लिए भवन बनेगा। अब तक यहां किराया के भवन में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा था। इसके अलावा नगर पंचायत कुरूद में वार्ड क्रमांक-14 में एक आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण होगा।


अन्य पोस्ट