धमतरी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरूद, 6 नवंबर। विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दो दिन के खेलकूद में अव्यवस्था की शिकायत भी हुई।
कुरूद के खेल मैदान में विकासखंड स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में गिल्ली डंडा, दौड़, कबड्डी, पिटुल, खो-खो, लंगडी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए।
शनिवार को हुए समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब की अगुवाई में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू किया है। जिससे माध्यम से खेल,कला, संस्कृति को संजोने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस नेत्री श्रीमती चन्द्राकर ने विजेता प्रतिभागियों को आगे के लिए शुभकामनाएं देते हुए हारने वालों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी।
इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर यादव, चन्द्रप्रकाश देवांगन, योगेश साहू, खुशबू यादव, थानेश्वर तारक, पुणेन्द्र देव, पुनेश्वर साहू, मोतीलाल साहू, पार्वती सिन्हा, सीमा बघेल, हेमंत नवरंगे, यशंवत साहू, ईश्वरी तारक, मुलचंद, ताराबाई साहू आदि उपस्थित थे।


