धमतरी
11 किमी बाईपास पर 15 में से 14 पुल बनकर तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 नवंबर। धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे-30 पर फोरलेन व श्यामतराई से संबलपुर तक 11 किमी लंबी बाईपास का काम निर्माणाधीन है। गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर पीएस एल्मा ने निर्माण की प्रगति का निरीक्षण अफसरों के साथ किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी व अफसरों को बाईपास का काम दिसंबर 2022 और जून 2023 तक फोरलेन निर्माण का काम पूरा करने डेडलाइन दिया है। श्यामतराई स्थित बाईपास के बाद 400 मीटर और सडक़ का निर्माण होगा। इसके लिए बिजली पोल शिफ्टिंग और करीब 53 पेड़ की कटाई होगी।
कलेक्टर ने बिजली व वन विभाग के अफसरों को समन्वय बनाकर काम में प्रगति लाने चेताया। बाईपास में 15 में से 14 पुलिया, चारों छोटे पुल बन चुके है। रोब वॉल 56 हजार 50 वर्ग मीटर में से 29 हजार 253 वर्ग मीटर का काम पूरा हो चुका है।
38 किमी निर्माण काम का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने संबलपुर से कोड़ेबोड़ तक 38 किमी लंबी फोरलेन सडक़ निर्माण का निरीक्षण किया। संबलपुर और चड़मुडिय़ा के पास रेलवे ओवर ब्रिज के काम में फ्लाई ऐश की अनुपलब्धता की वजह से काम में हो रही देरी को दूर करने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिया। चटौद के पास सर्विस रोड, राड ओवर ब्रिज, जंक्शन में जरूरी सुविधाएं करने चेताया। सांधा चौक कुरूद में बनाने वाले जंक्शन में यातायात को व्यवस्थित करने ट्रैफिक साइनेज, अन्य व्यवस्था जल्द पूरा करने कहा। चटौद में बनाने वाले सर्विस रोड के लिए आ रही बाधा को दूर निर्देश दिया है।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने करीब डेढ़ घंटे फोरलेन व बाईपास निर्माण काम को देखा। जगह-जगह रूककर अफसरों से रिपोर्टिंग ली। खामियां देखी, जिसे सुधारने निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिनव सिंह, मैनेजर वैभव गोयल, प्रोजेक्टर एक्सक्यूटिव अंकुश रेड्डी, प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन कुमार और टीम लीड अरविंद झा मौजूद थे।
2 पैकेज में बन रहा 50.709 किमी सडक़
जिले में कुल 50.709 किमी में सडक़ बना रहा है, जिसमें 11.25 किमी धमतरी बाईपास शामिल है। पैकेज-1 अंतर्गत जिले में 11.9 किमी और पैकेज-2 में धमतरी जिले में संपूर्ण 38.809 किमी सडक़ है। अब तक पैकेज-1 की सडक़ 91.98त्न और पैकेज-2 का 71.50त्न सडक़ निर्माण काम हो गई है।
बाईपास बनने से ये होंगे फायदे
- शहर के बीच से गुजरे नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होने से हादसे रूकेंगे।
- हाईवा, ट्रक, मेटाडोर सहित अन्य बड़ी गाडिय़ां बाईपास से ही कट जाएंगे। ट्रैफिक में राहत मिलेगी।
- धमतरी से रोजाना रायपुर आने-जाने वाले वाहनों की संख्या 1500 से ज्यादा है। धमतरी-भखारा, रायपुर सडक़ निर्माण पूरा होने से भी हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।


