धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 नवंबर। जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर होने वाली मीटिंग में हर बार कलेक्टर की नाराजग़ी का सामना करने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिलाधिकारी ने कुरुद एवं मगरलोड में कार्यरत निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर स्पष्ट समझाइश दी कि आंबटित कार्यों को हर हाल में निर्धारित समय में पूरा करें।
बुधवार शाम फिल्टर प्लांट कुरुद में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धमतरी के कार्यपालन अभियंता आरके शुक्ला ने जल जीवन मिशन के तहत कुरुद एवं मगरलोड विकास खंड में कार्यरत ठेकेदारों की रुबरु बैठक ली। जेजेएमवाए के तहत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तो पता चला कि कुछ एजेंसी ने अनुबंध के बाद भी हर घर नल से जल पहुंचाने एवं अन्य काम शुरू ही नहीं किया, कुछ का काम अधर में लटका है। कारण पुछे जाने पर ठेकेदारों ने बताया कि पिछले 5- 6 महिनें से उन्हें विभाग से पैसा नहीं मिला है। पहले का भुगतान होने के बाद ही नये काम की गति बढ़ेगी। निर्माण एजेंसियों की बात सुन पीएचई अधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि लंबित बिलों का निपटारा जल्दी कर दिया जाएगा। लेकिन ठेकेदारों को आबंटित कार्य समय सीमा में ही पूरा करना होगा।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पीएस गजेन्द्र, उप अभियंता दीपक कनाडे, मनोज पैकरा, आरसी सुर्यवंशी, ठेकेदार सुनिल चन्द्राकर, राजेश लोहाना, जयंत जैन, प्रशांत चन्द्रवंशी, रफीक खान, लक्ष्मीकांत साहू, राजेश अग्रवाल, सुनिल बेन्द्रे, हीरालाल साहू आदि सहित विभागीय स्टाफ के लोग मौजूद थे।


