धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 नवंबर । उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा विधानसभा डॉ. लक्ष्मी धु्रव द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित नगरी, फरसियां, सांकरा, उमरगांव, घठुला, सेमरा, डोंगरडुला धान उपार्जन केन्द्रो का शुभारंभ किया गया।
विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार समस्त धान उपार्जन केन्द्रों मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सदैव ही किसानों के हित में कार्य करते आई है एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर विधायक ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को धान उपार्जन केन्द्रों मे किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान देवें।
इस कार्यक्रम में सिहावा विधायक डा.ॅ लक्ष्मी धु्रव,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, मंडी सदस्य राजेन्द्र सोनी, शकुंतला ठाकुर, सविता सोनी, अनुसुइया साहू, गिरजा शंकर सोम, के के कश्यप, रामरतन साहू, बिन्दु साहू, वीरेंद्र निर्मलकर, नेहरू साहू, जितेंद्र निर्मलकर, सहदेव साहू, खम्मन साहू, शिवदयाल साहू, शयमन्त बिसेन, नीलाम्बर साहू, प्रदीप सोनी, लीलेश्वर पटेल, सरपंच शशि धु्रव, गुलजार मरकाम, लखन लाल सिन्हा, डिकेश्वर सिन्हा, महेंद्र पांडे, सरपंच राजू सोम, वेदराम साहू, उमेश देव, राजू कावड़े, अरविंद नेताम, दुलार सिंह वट्टी, सुदे सिंह, राजिम साहू, श्रवण मरकाम, शाखा प्रबंधक योगेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडी सचिव धु्रव, सहकारिता सीईओ नेमी चंद देव आदि उपस्थित थे।


