धमतरी

ऑटो यूनियन के अनिल बने अध्यक्ष
03-Nov-2022 2:24 PM
ऑटो यूनियन के अनिल बने अध्यक्ष

कुरुद, 3 नवंबर। ऑटो यूनियन संघ कुरूद द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया, जिसमें संघ के नये पदाधिकारियों का चयन किया गया।
बुधवार को आटो युनियन संघ के संरक्षक भानु चन्द्राकर की मौजूदगी में बस स्टैण्ड स्थित युनियन कार्यालय में राजू निर्मलकर का 3 वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल पुरा होने पर नये पदाधिकारियों का चयन सर्व सम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष अनिल निर्मलकर, उपाध्यक्ष हरेन्द्र ध्रुव, सचिव राजू सेन, कोषाध्यक्ष सोमनाथ बंसोड, सहसचिव अमन निर्मलकर बनाए गए।  नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के साथ साथ अपनी सेवा से यात्रियों का दिल जीतने की सलाह दी।  इस मौके पर जितेंद्र, सचिन, प्यार खां सहित युनियन के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट