धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 नवंबर। नगर पंचायत कुरूद द्रारा एक नवंबर को छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर नव प्रदेश निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को याद किया गया।
नगर पंचायत सभाहाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष तपन चंद्राकर उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए राज्य में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ की । सभापति मनीष साहू एवं डुमेश साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिये संघर्ष करने वाले नेताओं का स्मरण करते हूये बताया कि प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस अमीर धरती के गरीब लोगों के उत्थान के लिए जो बुनियाद रखी थी उसे भूपेश बघेल की सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। इसीलिए आज छत्तीसगढ़ का हर तबका खुशहाल हैं। इस मौके पर सीएमओ दीपक खाड़े, पार्षद उत्तम साहू, चुम्मन दीवान, राघवेन्द्र सोनी, मनोज अग्रवाल,उपयंत्री भोजराज सिन्हा, गोपाल सिन्हा, नवीन चंद्राकर, विजय यादव, युवराज बैस, उमेश साहू लक्ष्मण पाल आदि उपस्थित थे।


