धमतरी

22 साल के युवा छत्तीसगढ़ को भूपेश ने दी नई दिशा- गुरूदयाल
02-Nov-2022 3:23 PM
22 साल के युवा छत्तीसगढ़ को भूपेश ने दी नई दिशा- गुरूदयाल

राज्योत्सव विकास कार्यों की प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 नवंबर।
एकलव्य खेल परिसर में एक दिवसीय राज्योत्सव मनाया गया। संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने  कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 22 साल हो गए हैं। इस युवा राज्य को नई ऊर्जा और दिशा दिखाने का काम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही है। आज विभिन्न न्याय योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है।  

ग्रामीण औद्योगिक पार्क गौठानों में विकसित करने की पहल भी इस कड़ी में एक पहल है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और महिला, युवाओं को स्थानीय स्तर हो रोजगार, स्वरोजगार मिल सके। किसान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने लगातार का प्रयास प्रदेश सरकार कर रही है। यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को लगातार दो बार पूरे देश में नंबर 1 मुख्यमंत्री की उपाधि भी मिली। आज प्रदेश की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है।

कार्यक्रम को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, राज्य दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत निशु चंद्राकर, शरद लोहाणा ने भी संबोधित किया। निगम सभापति अनुराग मसीह, तपन चंद्राकर, नीतू साहू, शारदा साहू, गूंजा साहू, ज्योति ठाकुर, कविता बाबर आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन जि़ला पंचायत सीईओ प्रियंका महोबिया ने किया।
 


अन्य पोस्ट