धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर कुलदीप साहू की नियुक्ति पर सिहावा विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के समर्थको ने पटाखे फोड़ और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
सिहावा विधानसभा विधायक लक्ष्मी धु्रव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी जीत उन ताकतों की विजय है जो निजी गौरव से ऊपर प्रतिबद्धता को रखते है तथा आपके नेतृत्व में सिहावा विधानसभा समेत पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज और भी मजबूत होगी, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अंबिका मरकाम ने कहा, कुलदीप साहू को छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नियुक्ति किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी कार्यकताओं को एक नई दिशा मिलेगी तथा सभी लोग कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सदस्य द्वय मनोज साक्षी,मीना बंजारे, ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू, कैलाश प्रजापति, डिहूराम साहू, अखिलेश दुबे, राजेंद्र सोनी, भानेंद्र ठाकुर, रवि ठाकुर, टेश्वर सिंह ध्रुव, भरत निर्मलकर, सचिन भंसाली,किशन गजेंद्र, भरत लहरे,पेमन स्वर्णबेर, पिंकी यदु, आशिफ खान, जितेंद्र ध्रुव, रेणुका शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।


