धमतरी

आरक्षण में कटौती से बिफरे आदिवासी
01-Nov-2022 2:50 PM
आरक्षण में कटौती से बिफरे आदिवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 नवंबर।
सर्व आदिवासी समाज ने आरक्षण कटौती के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने आरक्षण को पुन: बहाल नहीं करने पर 15 नवंबर को आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी दी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सर्व आदिवासी समाज, हल्बा समाज, गोंड समाज विकास समिति के पदाधिकारी जगन्नाथ मंडावी, शिवचरण नेताम, डा. एआर ठाकुर ने कहा कि आरक्षण में कटौती के विरोध में आदिवासी समाज के प्रांतीय आह्वान पर 15 नवम्बर को प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी एवं रेल रोको आंदोलन करेगी। यही नहीं मालवाहक वाहन रोको जैसे आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में जयपाल ठाकुर, उमेश देव, चमेली नेता, विष्णु नेताम, कमलनारायण ध्रुव, कृष्णा नेताम, सुभाष कतलाम, हेमंत ध्रुव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट