धमतरी

राष्ट्रीय एकता की शपथ ली
01-Nov-2022 2:31 PM
राष्ट्रीय एकता की शपथ ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंम्बर।
फरसियां स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्र्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था के शैक्षिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्र्रीय एकता की अखंडता को बनाए रखने का शपथ लिए तथा अखंड भारत की सपने को साकार करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को स्मरण किया गया। भारत की एकीकरण में 565 रियासतों को शामिल करने जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को जिस चतुराई से संपन्न किया, जिनके कारण उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई। सारगर्भित रूप से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। प्रात: 7  राष्ट्र्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने एकता की दौड़ संपन्न कराक र लोगों को भारत की एकता के प्रति जागरूक किए।
 

 इस अवसर पर संस्था प्रमुख एम एल नेताम, कार्यक्रम प्रभारी नीरज सेन, यशपाल साहू, किरण श्रीमाली, लोमश पटेल, रेणु सोम, अंजना लौटरे, अरविंद सोम, ऋषिकेश साहू, मिलेंद्र ठाकुर, देवयानी सोम, पारुल बिसेन, शिल्पा मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट