धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 30 अक्टूबर। ग्राम पंचायत चारभाठा में मातर महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरपंच टेमिन धरमचंद साहू ने भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम चारभाठा में मातर कार्यक्रम गौठान में आयोजित हुआ, जिसमें यादव बंधुओं ने गौमाता की पूजा कर खिचड़ी खिलाई।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरीरघुनंदन साहू, टेमिन धरमचंद साहू सरपंच, उमा सुरेश साहू उपसरपंच , प्रेमलाल साहू पूर्व सोसायटी उपाध्यक्ष, टेकराम निषाद, खोरबाहरा यादव, गोविन्द यादव, सोमनाथ यादव, मनहरण यादव, राम्हू यादव, पीलूराम यादव, खूबलाल यादव, विक्रम यादव, सुकदेव यादव, मणिराम यादव, जयंती साहू , लोकनाथ निषाद, छविराम निषाद, तोहेन्द्र साहू, धरमचंद कुर्रे, गयाराम साहू , मदन लाल साहू , नारायण साहू , थनवारसिंह साहू , धनेश देवांगन, सेवक राम कुर्रे आदि उपस्थित थे।


