धमतरी

कबाड़ से जुगाड़, नगरी में मेला शिक्षकों को पुरस्कार
28-Oct-2022 2:26 PM
कबाड़ से जुगाड़, नगरी में मेला   शिक्षकों को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अक्टूबर।
विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित टीएलएम मेला विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय नगरी में बालमुकुंद साहू बीआरसी नगरी एवं महेश्वरी धु्रव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी के संयुक्त निर्देशन में आयोजित हुआ जिसमें 56 संकुल के शिक्षकों के द्वारा बढ़ चढक़र भाग लिया। 

जिसमें भाषा शिक्षण व गणित शिक्षण से संबंधित टीचर लर्निंग मैटेरियल तैयार कर प्रदर्शन किए। चयनित शिक्षकों को पुरस्कार से नवाजा गया। हिंदी के परिणाम प्रथम चंद्रकुमारी नवरंगे, द्वितीय शारदा प्रसाद ग्वाले,  तृतीय चंद्रहास शांडि़ल्य। 

गणित शिक्षण में प्रथम कंचन साहू, तृतीय उमेश्वरी साहू  को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक गण समन्वयक के.पी. साहू, रामू लाल साहू, शिक्षक कैलाश सेन, रिजवान खान थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक संजय रेडड़़ी, सुरेंद्र कुमार लोन्हारे, योगेन्द्र राजपूत,नरेश धु्रव, देवांगन सर का विशेष योगदान रहा। विजय प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह से नवाजा गया। जो कल जिला स्तरीय प्रतियोगिता धमतरी में भाग लेगें। उक्त जानकारी कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने दी ।

 


अन्य पोस्ट