धमतरी

‘विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जीवंत रखने का काम कर रही भूपेश सरकार’
26-Oct-2022 3:10 PM
‘विलुप्त हो रहे  छत्तीसगढ़  के पारंपरिक खेलों को जीवंत रखने का काम कर रही भूपेश सरकार’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी,  26 अक्टूबर।
राजीव युवा मितान क्लब जोन घटुला में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उमेश देव जनपद सदस्य नगरी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ घटुला ने की।

विशेष अतिथि के रूप में  सरपंच यतिन बिसेन,  सरपंच पन्ना मरकाम,   सरपंच गिरजा देवी,  सरपंच सुशीला नेताम, संचालक हुलास सूर्यांकर, सहित सभी 8 ग्राम पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, शिक्षकगण, ग्रामीण प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य उमेश देव ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को जीवंत रखने का काम कर रही। जिसको लेकर युवा, बच्चें, महिलाएं बुजुर्ग सभी उत्साहित है और खेल का लुत्फ उठा रहे है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोडऩे के साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान कर रही है।


अन्य पोस्ट