धमतरी

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम
26-Oct-2022 2:56 PM
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 26 अक्टूबर।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय, नगरी जिला- धमतरी (छ.ग.) में दिनांक 21अक्टूबर को  ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’  के उपलक्ष्य में नगरी क्षेत्र के शहीद अमजद खान को स्मरण करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. आर.आर. मेहरा ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों का गौरवगान किया एवं शहीदों के जीवन को स्मरण करते हुए छात्र- छात्राओं को अभिप्रेरित किया। इसी सभा में महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया।

शहीदो के सम्मान सभा में समस्त महाविद्यालय परिवार डॉ. दीपा देवांगन व प्रो. हितेषानंद ठाकुर, प्रो. लोकेश्वरी राठिया, प्रो. मोहित कुर्रे, प्रो. कौशल नायक, डॉ. अम्बा शुक्ला, डॉ. संध्या रजनी मिश्रा, डॉ. ममता सौरज, अंजनी पैकरा, डॉ. परमेष्वरी कुम्भजटांडिया, जया साहू, सौरभ पांडेय,  हिमेश साहू तथा कर्मचारीगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे  अंत में मौन श्रद्धांजलि के साथ सभा का समापन किया गया।

 


अन्य पोस्ट